हमर छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, एसटीएफ के 2 जवान हुए बलिदान, 4 घायल


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में थाना तर्रेम क्षेत्र अंर्तगत मंडीमरका के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एसटीएफ के 2 जवान आरक्षक सत्तेर सिंह निवासी ग्राम बम्हनी, बाकुलवाही जिला नारायणपुर और आरक्षक भरत लाल साहू, निवासी लक्ष्मीनगर मोवा जिला रायपुर शहीद हो गए हैं। इसके अलावा 4 जवान प्रधान आरक्षक पुरषोत्तम नाग, आरक्षक संजय मंडावी, आरक्षक कोमल यादव, आरक्षक सियाराम शोरी घायल हो गये हैं। घायल जवानों का रायपुर में उपचार जारी है और स्थिति सामान्य है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर दरभा डिवीजन के नक्सली बड़ी संख्या में मौजूद हैं। सूचना पर तीनों जिलों से एसटीएफ, डीआरजी, कोबरा और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को बुधवार देर शाम अभियान के लिए रवाना किया गया था। जवानों के वापसी के दौरान बुधावार की रात्रि 10 बजे थाना तर्रेम एरिया में मंडीमरका के जंगल में आईईडी विस्फोट की चपेट में आए 2 जवान शहीद हो गये वहीं 4 जवान घायल हैं, घायल जवानों का उपचार जारी है, तथा स्थिति सामान्य है। 
सांसद, विधायक सहित अफसरों ने पुलिस लाइन में दी श्रद्धांजलि
जगदलपुर पुलिस लाइन में बीजापुर जिले में शहीद हुए दोनों जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस लाइन में बस्तर सांसद महेश कश्यप, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, महापौर सफीरा साहू, पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि, कमिश्नर श्याम धावड़े, आईजी सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ के अधिकारी, शहीद के परिजन और पुलिस विभाग के अधिकारी-जवान ने पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Show More

Related Articles

Back to top button