माराडबरा जंगल में नक्सली-पुलिस मुठभेड़, दोनों तरफ से चली गोलियां…
कबीरधाम । जिले में मंगलवार को पुलिस व नक्सली आमने-सामने हुए है। दोनों तरफ से फायरिंग हुई है। हालाकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना कबीरधाम जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माराडबरा जंगल की है।
मिली जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर को पुलिस को नक्सलियों की ग्राम माराडबरा क्षेत्र में उपस्थिति की जानकारी मिली। पुलिस की टीम ग्राम माराडबरा जंगल पहाड़ी की ओर बढ़ रहे थे। तभी घात लगाये बैठे वर्दीधारी अज्ञात नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने के एवं हथियार लुटने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग की गई।
पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। जवाबी फायरिंग से नक्सली अपने आप को घिरता व पुलिस को भारी पड़ता देख घने जंगल व पहाड़ का फायदा उठाकर भाग गए। फायरिंग दोनों तरफ से रुक रुक कर 15 से 20 मिनट तक चली।
सर्चिग के दौरान 5 किलो शक्कर, 2 किलो प्याज, पेंसिल 12 नग बैटरी एओरेडी कंपनी का, 5 नग कापी, 1 नग चाकु, 1 नग गुलेल, 2 नग स्केच पेन, टार्च, 4 नग लेडिस ब्रा, 1 नग सिमिज, 3 प्रति नक्सली साहित्य पर्चा, 2 नग प्लास्टिक झोला, 2 नग बोरी का झोला, 4 नग धागा दैनिक उपयोग की सामान बरामद किया गया । पुलिस नक्सली मुठभेड़ में पुलिस द्वारा एके 47 रायफल से 30 राउण्ड, इंसास रायफल से 19 राउण्ड से कुल 49 राउण्ड फायरिंग हुई। घटना स्थल से पुलिस पार्टी फायर किया गया एके 47 रायफल का 7 नग खाली खोखा बरामद हुआ। घटना स्थल घने जंगल व पहाड़ होने से शेष खाली खोखा नही मिला।