हमर छत्तीसगढ़

नक्सल मुठभेड़ अपडेट : गोलीबारी में 3 जवान शहीद, 14 घायल…

सुकमा । नक्सल-सुरक्षाबल मुठभेड़ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए हैं, वहीं 14 घायल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सुकमा/बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुड़ेम गांव में (थाना जगरगुण्डा, जिला सुकमा) नक्सल गतिविधि के ऊपर अंकुश लगाते हुये क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा से लाभान्वित करने मंगलवार को नया सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया था।

कैम्प स्थापना के पश्चात् जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में गस्त सर्चिंग कर रही कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी बल के ऊपर माओवादी द्वारा फायरिंग की गई। सुरक्षाबल के जवानों ने भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्यवाही की। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गये। उक्त मुठभेड़ में 3 जवान शाहिद हुये तथा 14 जवान घायल हुये। घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है तथा ईलाज हेतु रायपुर भेजा जा रहा है। यह वही जगह है जहां साल 2021 में टेकलगुड़ेम के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 23 जवानों की शहादत हुई थीl

Show More

Related Articles

Back to top button