खेल जगत

मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर फिर भड़के नवजोत सिंह सिद्धू

 राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पडा है. मुंबई लगातार तीसरे मैच में हार का नसीब हुई है. एमआई की लगातार तीसरी हार के बाद एक बार फिर मु्ंबई इंडियंस की कप्तानी वाले मुद्दे को लेकर बहस तेज हो गई है. भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपनी राय मुंबई इंडियंस  की कप्तानी वाले प्रकरण पर दी है और कहा है कि रोहित को कप्तानी पद से हटाना फैन्स पचा नहीं रहे हैं.

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा ” “ये बात किसी को हजम नहीं हो रही कि भारत का हीरो, भारत का कप्तान, हमारी फ्रेंचाइजी का कप्तान नहीं है. ‘उसने क्या ग़लत किया है?’ फ्रेंचाइजी के प्रशंसक यही सोच रहे होंगे. लेकिन उसे क्या करना होगा? सफलता जैसी सफल कोई चीज़ नहीं है.. अगर उन्होंने ये दोनों मैच जीत लिए होते तो कोई शोर नहीं मचाता.”

पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, ” अगर BCCI नेअक्टूबर की शुरुआत में घोषणा की होती कि रोहित शर्मा 2024 में भारत के टी20 वर्ल्ड की टीम के कप्तान के होंगे तो शायद फ्रेंचाइजी ने यह फैसला नहीं लेता.”

बता  दें कि हार्दिक को लेकर फैन्स काफी नाराज है. राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान जब हार्दिक टॉस के लिए गए थे तो भी दर्शक दीर्घा में बैठे फैन्स उनकी हूटिंग करते नजर आए थे जिसे देखकर संजय मांजरेकर ने फैन्स से सही व्यवहार करने की अपील भी की थी. 

वहीं, हार्दिक की खराब कप्तानी को लेकर भी काफी बयानबाजी चल रही है. फैन्स को हार्दिक की कप्तानी पसंद नहीं आ रही है. बता दें कि राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान जब दर्शकों ने रोहित-रोहित कहकर पुराने कप्तान को चीयर कर रहे थे तो हिट मैन ने फैन्स को शांत रहकर टीम को सपोर्ट करने की अपील भी की थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. 

Show More

Related Articles

Back to top button