हमर छत्तीसगढ़

मुस्लिम मनिहार समाज का राष्ट्रीय परिवार सम्मेलन संपन्न हुआ


रायपुर मुस्लिम मनिहार समाज के सचिव अब्दुल मुकीम मनिहार से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि रायपुर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर मुस्लिम मनिहार परिवार सम्मेलन छत्तीसगढ़ मुस्लिम मनिहार बिरादरी की सरपरस्ती में व प्रदेश मनिहार कमेटी व रायपुर मनिहार कमेटी की मेजबानी में संपन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश व और भी राज्यों से लखेर मनिहार बिरादरी के लोग रायपुर में इकट्ठा हुए जिसकी तैयारी 2 महीने से रायपुर मुस्लिम मनिहार समाज कर रहा है उन्होंने और जानकारी देते हुए बताया कि यह सिर्फ मनिहार बिरादरी का पारिवारिक प्रोग्राम था जिसमें समाज के…..2…..सदस्य जो इस साल हज करके आए हैं उनके इस्तकबाल का कार्यक्रम हुआ राष्ट्रीय स्तर पर मनिहार समाज……..48…नौजवान बच्चो व तलाकशुदा बेवा और विधुर का परिचय सम्मेलन कार्यक्रम हुआ इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर समाज के स्कूल व कॉलेज पढ़ने वाले……71…. छात्र-छात्राएं जिन्होंने अच्छे नंबर हासिल कर परीक्षाएं पास की उन्हें प्रशंसा पत्र व गिफ्ट बाट कर उनकी हौसला अफजाई का कार्यक्रम हुआ इसी तरह मुस्लिम मनिहार समाज के विभिन्न खेलों में राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय पदक जीतकर समाज का नाम रोशन किया उन्हें भी सम्मानित किया गया !
रायपुर मुस्लिम मनिहार के सचिव ने बताया की समाज में हमेशा सम्मेलन व और भी सामाजिक कार्यक्रम होते रहते हैं पर नौजवान बच्चे बच्चियों व तलाक शुदा, बेवा, विधुर लोगों के रिश्ते जोड़ने के लिए यह परिचय सम्मेलन पहली बार रखा जा रहा है और इसकी पहल रायपुर मुस्लिम मनिहार बिरादरी कर रही है चुकी समाज में यह कार्यक्रम पहली बार हो रहा है इसलिए समाज के लोगों में बड़ा उत्साह का माहौल है सभी राज्यों से बिरादरी के लगभग 1500 लोग इकट्ठा हुए!
इस पूरे प्रोग्राम का आयोजन रायपुर मुस्लिम मनिहार कमेटी के सरपरस्त- अब्दुल रशीद अब्दुल हफीज मोहम्मद अफशीन मोहम्मद नईमुद्दीन अब्दुल वाहिद मोहम्मद अलीबक्स शेख मुख्तार हाजी गफ्फार खलील वारसी मोहम्मद जलील मोहम्मद शकूर अब्दुल नईम कोटा जमील अहमद अध्यक्ष-मोहम्मद शाहिद उपाध्यक्ष-हाजी अब्दुल फहीम,अब्दुल नईम सचिव-अब्दुल मुकीम सहसचिव-अनीश मनिहार,मोहम्मद अमीन इमरान जमाल खजांची- मोहम्मद फारूक सदस्य- मोहम्मद आवेश, जियाउर रहमान,हाजी अजहरुद्दीन,अब्दुल शादाब अब्दुल अजीम,मोहम्मद शफीक व रायपुर मनिहार बिरादरी के सभी सदस्यों ने किया !
निवेदन है कि इसे अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करने की कृपा करें!

Show More

Related Articles

Back to top button