नासिर हुसैन भी हुए टीम इंडिया की ‘5 स्टार’ गेंदबाजी के मुरीद, कहा- आज तक नहीं देखा…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीत कर वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार पर मरहम लगाना चाहेगी। एक बार फिर से टीम इंडिया के गेंदबाजों से फैंस को ढेर सारी उम्मीदें होगी। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान भी टीम इंडिया की गेंदबाजी के मुरीद हो गए हैं।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा, “टीम इंडिया की मौजूदा बॉलिंग यूनिट दुनिया की सर्वश्रेष्ठ यूनिट है। मैंने अब तक ऐसी इंडियन गेंदबाज यूनिट नहीं देखी है। किसी भी बल्लेबाज के लिए भारतीय टीम की गेंदबाजी लाइन को खेलना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया में कई महान गेंदबाज हुए हैं लेकिन एक यूनिट के रूप में ऐसा कभी देखने को नहीं मिला है। अगर बुमराह आपको विकेट नहीं दिलाते हैं तो सिराज को विकेट मिलेगा। अगर सिराज से विकेट नहीं मिला तो शमी को मिलेगा। यदि वह आपको विकेट नहीं दिला पाए तो दो स्पिनर आएंगे और वह आपको आउट कर देंगे।
टीम इंडिया के पास नया फेब फाइव है
नासिर हुसैन स्टार स्पोर्ट्स पर भारतीय फेब फाइव के बारे में बात कर रहे थे जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सौरभ गांगुली, वर्तमान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण शामिल थे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि अब भारत के पास नया फेब फाइव है लेकिन इस बार गेंद के साथ है। अब गेंद के साथ ही आपका फेब वाइफ है। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने 16-16 विकेट लिए हैं। इसके बाद कुलदीप यादव 14 और मोहम्मद सिराज ने 12 विकेट लिए हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी 9 मैच जीते हैं।