हमर छत्तीसगढ़

EVM में मेरी फोटो छोटी और अस्पष्ट, इससे परिणाम नहीं बदलेंगे : भूपेश बघेल

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। छत्तीसगढ़ की 3 सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में वोट डाले गए। इन तीनों सीटों से बीजेपी उम्मीदवारों ने तो मतदान किया, लेकिन कांग्रेस के 2 प्रत्याशी ऐसे हैं जो मतदान ही नहीं कर पाए और अब वे खुद के लिए वोट भी नहीं कर पाएंगे। कांग्रेस के जो 2 प्रत्याशी खुद के लिए वोट नहीं कर पाए उनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हैं। बघेल राजनांदगांव से प्रत्याशी हैं, जबकि साहू महासमुंद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों ही मतदान नहीं कर पाए हैं, जबकि कांकेर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर ने परिवार के साथ जाकर मतदान किया। दरअसल, बघेल और साहू दुर्ग संसदीय सीट के वोटर हैं। बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं तो साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट के। दुर्ग संसदीय क्षेत्र के लिए तीसरे चरण में यानी 7 मई को मतदान होगा। इसी वजह से दोनों आज मतदान नहीं कर पाए हैं। रायपुर। प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही राजनांदगांव में मतदान काफी हंगामेदार रहा। पहले टेडेसरा में विवाद हुआ इसके बाद पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने ईवीएम में अपनी फोटो को लेकर चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर ही सवाल खड़ा कर दिया।
बघेल ने सोशल मीडिया में पोस्ट करके कहा कि लोकसभा के मतदाता फ़ोन करके शिकायत कर रहे हैं कि ईवीएम में बाकी प्रत्याशियों की फ़ोटो बड़ी और स्पष्ट है लेकिन मेरी फ़ोटो छोटी और अपेक्षाकृत अस्पष्ट है। फ़ोटो तो वैसी ही दी गई थी जैसी चुनाव आयोग ने मांगी थी।यह निष्पक्षता के चुनाव आयोग के दावों की कलई खोलता है। क्या यह षडयंत्रपूर्वक किया गया है? लेकिन इससे परिणाम नहीं बदलने वाला है।
इससे पहले टेडेसरा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना है। बताया जा रहा है कि बघेल अपने समर्थकों के साथ टेडेसरा मतदान केंद्र पहुंचे थे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मतदान केंद्र के अंदर जाने से रोकने की कोशिश की। इसी दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। बीजेपी कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी बघेल अपने समर्थकों के साथ आया और मारपीट करने लगा। एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि जब बघेल पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उनके समर्थक मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया कि उनके हाथों में चोटें आई है। उन्होंने बघेल व उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता मारपीट से इनकार कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button