“मुस्लिम महासभा” आज, पूरे प्रदेश के समाज प्रमुखों की होगी बैठक
👉हर जिले से शामिल होंगे मुस्लिम
👉 आरंग हत्याकांड को आत्महत्या बना आरोपियों को सरक्षण से आक्रोश
प्रदेश के मस्जिदों के मुतवल्ली हजरात,दरगाहों के खादिम व कमेटी सदर,अंजुमन के सदर, बुद्धिजीवी वर्ग,सीरत कमेटी, मदरसे के मुदर्रिश,के द्वारा “मुस्लिम महासभा ” मैं निर्णय होगा मुस्लिम समाज व अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे जुल्म और अन्याय के खिलाफअवैध पशु परिवहन को बंद करने पशु तस्करी बंद करने,और गौ रक्षक की आड़ मैं हत्या,लूट ,उगाही ,मॉब लिंचिग पूर्ण बंद हो
इन्हीं सब मांगो को लेकर मुस्लिम समाज 36 गढ़ प्रमुखों की “महासभा” आज 3 बजे से बैजनाथपारा मुस्लिम हॉल रायपुर मैं आयोजित है पार्किंग मुस्लिम हॉल के बगल मैं सीरत मैदान , लड़की स्कूल अखाड़े के सामने बनाई गई है,
आरंग हत्याकांड की लिपापोती बीरनपुर हत्याकांड कवर्धा के मुस्लिमो के घरों पर बुल्डोजर कार्यवाही, स्थानीय यूवको को झूठे गंभीर मामले लगा कर आतंकी धारा लगाना तिल्दा के मस्जिद के इमाम के साथ मारपीट कर जुलूस निकाला गया, प्रदेश की कई मस्जिद मैं पथराव, और गंदी सामग्री फेकना, फेसबुक ,सोशल मीडिया मैं इस्लाम धर्म और मुस्लिम समाज के खिलाफ अभद्र अपमानजनक पोस्ट डालकर सदभाव खराब करना,पूरे प्रदेश मै अल्पसंख्यक समुदाय को टारगेट किया जाना , इन्हीं सब अन्याय और नाइंसाफी के खिलाफ ,प्रदेश का भाई चारा सद्भाव को बचाने मुस्लिम “महासभा” जल्द 4 जुलाई गुरुवार मुस्लिम हॉल बैजनाथपारा रायपुर मैं “मुस्लिम महा सभा ” आरंग हत्याकांड को आत्महत्या बना आरोपियों को सरक्षण देने के खिलाफ दोपहर 3 बजे से निर्णय लेने चर्चा की जाएगी आगामी समाज का आंदोलन प्रदेश स्तर पर क्या हो ??