भारत

एमपी सांसद ने की रेल मंत्री से मुलाकात: राखी ये मांग…. इटावा रेलवे ट्रैक पर ट्रेनें चलाने, स्टॉपेज बढ़ाने और बिरला स्टेशन बने आधुनिक

ग्वालियर: मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (MPCCI) के एक प्रतिनिधिमंडल ने ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में सांसद में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को रेल भवन नई दिल्ली में मुलाकात की। सांसद ने रेल मंत्री को मांग पत्र सौंपा, जिसमें इटावा रेल ट्रैक ने ट्रेन चलाने के बारे में बात की, ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेनों के स्टॉप को बढ़ा दिया और बिड़ला नगर स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत एक आधुनिक स्टेशन बना दिया। इसके अलावा, उत्तर मध्य रेलवे के तहत ‘ग्वालियर रेलवे डिवीजन’ का गठन किया जाना चाहिए। एमपीसीसीआई के सदस्यों ने एमपी कुशवाह से मुलाकात की और ग्वालियर के औद्योगिक, व्यापार और समग्र विकास पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री को मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आमंत्रित किया और एक औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा। रेल मंत्री ने ग्वालियर आने के लिए मंजूरी दी।

इन ट्रेनों का मार्ग इटावा ट्रैक से किया जाना

ग्वालियोर-बाल्रामपुर (सुशासन एक्सप्रेस), गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-सुराट एक्सप्रेस, ग्वालियोर-बर्नौनी एक्सप्रेस।

  • – आपातकालीन कोटा ग्वालियर में इन ट्रेनों में उपलब्ध होना चाहिए …
  • -मुम्बई राजदानी एक्सप्रेस, लश्कर एक्सप्रेस, भिंद-रटलम एक्सप्रेस, ग्वालियर-रटलम एक्सप्रेस,
  • -ग्वालियर-डंड एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, ग्वालियर-बाल्रामपुर एक्सप्रेस, ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस।

इन ट्रेनों का स्टॉप ग्वालियर स्टेशन पर होना चाहिए

हरिद्वार-एलटीटी एक्सप्रेस, जम्मूउतवी-तिरुपती एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुडुचेरी एक्सप्रेस। निज़ामुद्दीन-मणिकपुर एक्सप्रेस, एच। निज़ामुद्दीन-नंद साहिब एक्सप्रेस, देहली सरिरोहिला-यशवंतपुर एक्सप्रेस। निज़ामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस, एच। निज़ामुद्दीन-मडुराई संप्क क्रांती एक्सप्रेस, चंडीगढ़-यशवंतपुर जेएन। एक्सप्रेस निज़ामुद्दीन-यशवंतपुर जेएन। एक्सप्रेस निज़ामुद्दीन-सेकंडरबाद जेएन। एक्सप्रेस, ड्यूरोन्टो एक्सप्रेस। निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।

Show More

Related Articles

Back to top button