भारत

सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर दिया विवादित बयान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेजस लड़ाकू विमान से उड़ान भरने पर देश में राजनीति शुरू हो चुकी है। विपक्षी पार्टियों ने इसकी आलोचना तक कर दी। इस बीच टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने पीएम को लेकर एक विवादित बयान दे दिया। सांसद के बयान के बाद बवाल मच गया और भाजपा ने उनको निष्कासित तक करने की मांग कर दी।

दरअसल, टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा कि, जब नरेंद्र मोदी देश में थे, तो इसरो का मिशन फेल हो गया। जब कंगना रनौत नरेंद्र मोदी से मिलीं, तो उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई। जब विराट कोहली ने नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाया, तो लगातार 3 साल तक उनका शतक नहीं बना। इसके बाद हाल ही में आयोजित विश्व कप में लगातार 10 मैच जीतने के बाद, भारत सिर्फ इसलिए फाइनल हारा, क्योंकि प्रधानमंत्री उस स्टेडियम में गए। सांसद ने आगे कहा कि अब मुझे डर है कि पीएम तेजस लड़ाकू विमान में सवार हो गए हैं, अब कहीं वो भी जल्द दुर्घटनाग्रस्त न हो जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button