हमर छत्तीसगढ़

लाखे नगर में चलती कार जलकर राख..

रायपुर। रायपुर के लाखे नगर ढाल में शुक्रवार की रात एक चलती कार में भीषण आग लग गई। कार के बोनट से धुआं निकलता देख सभी लोग नीचे उतर गए। जिससे वो बाल-बाल बच गए। कुछ मिनटों में आग की तेज लपटें उठने लगीं और कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

रायपुर निवासी साहू फैमिली के दो लोग कार में सवार थे। वे शादी समारोह से लौट रहे थे। कार जैसे ही लाखे नगर चौक से आगे सुंदर नगर की ओर बढ़ी, तभी अचानक कार की बोनट से धुआं उठने लगा। कार चला रहे युवक ने तुरंत गाड़ी को साइड किया। फिर वे लोग तेजी से बाहर की ओर भागे।

देखते ही देखते कार से आग की तेज लपटें उठने लगी। इसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग ने कार को पूरी तरह चपेट में ले लिया। कार पूरी तरह से जल चुकी है, सिर्फ लोहे का ढांचा बचा हुआ है। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button