खेल जगत
आईपीएल : चेन्नई ने राजस्थान को 5 विकेट से हराया
चेन्नई (वीएनएस)। आईपीएल का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेपॉक के मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मैच बहुत ही अहम था। जहां सीएसके ने बाजी मार ली है। इस मैच में 142 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 18.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाए और इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया है।