हमर छत्तीसगढ़

एबीस कंपनी के डायरेक्टर अंजुम अल्वी के मध्य 2 वर्ष के लिये एमओयू हुआ

राजनांदगांव। आज आई.बी. ग्रुप के आर. के. नगर स्थित एबीस कंपनी के सिटी कार्यालय में शास. कमला देवी महिला कॉलेज के पिंसीपल श्री आलोक मिश्रा सर, श्री बी. के. सोनबर सायकोलॉजी विभाग के एच.ओ.डी. कु. नीलम राम केमेस्ट्री विभाग के एच.ओ.डी. के साथ एबीस कंपनी के डायरेक्टर अंजुम अल्वी के मध्य 2 वर्ष के लिये एम ओ यू हुआ।
इस अवसर पर डॉ. रूबीना अल्वी, पूर्व प्रोफेसर रसायन शास्त्र, शास. कमला देवी महाविद्यालय भी उपस्थित थी। इस एम ओ यू से महाविद्यालय की छात्रायें एबीस कंपनी की विभिन्न परियोजनाओं, संयुक्त रूप से विभिन्न सेमीनार एवं कॉन्फ्रेस का आयोजन, आधुनिक लैब, सयंत्र, पोल्ट्री, डेयरी आदि का समय-समय पर अवलोकन एवं अध्ययन कर सकेगी, साथ ही भविष्य में निकलने वाले रोजगार अवसर का भी लाभ उठा पायेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button