हमर छत्तीसगढ़

भिलाई इस्पात संयंत्र के दो सौ से अधिक अधिकारी और कर्मचारी हुए रिटायर

भिलाई ।  भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से जून माह 2024 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों एवं गैर-कार्यपालकों को 29 जून को भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कुल 213 कर्मचारी, जिनमें 18 कार्यपालक एवं खदान सहित विभिन्न विभागों में कार्यरत रहे 195 गैर- कार्यपालकों शामिल हैं, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। अधिकारियों के लिए विदाई समारोह इस्पात भवन के निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता के साथ कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों को सेवानिवृत्ति आदेश और प्रमाण पत्र सौंपे गये।

इस अवसर पर निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने संयंत्र बिरादरी के सदस्यों को विदाई दी और उनके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की। श्री दासगुप्ता ने अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सेवानिवृत्त अधिकारियों की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान दी। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों ने सेल में अपने सेवा अनुभव और सेवानिवृत्ति के बाद भविष्य की योजनाओं को भी साझा किया। सयंत्र के गैर-कार्यपालक कार्मिकों के लिए विदाई समारोह का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन संदीप माथुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. विनीता द्विवेदी और महाप्रबंधक मानव संसाधन-गैर संकार्य एवं खदान सूरज

कुमार सोनी द्वारा यूनियन प्रतिनिधियों के साथ सेवानिवृत्त कर्मियों कोसेवानिवृत्ति आदेश और सेवा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संयंत्र बिरादरी के सदस्यों के योगदान को रेखांकित किया और सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की। 

Show More

Related Articles

Back to top button