सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

चुनाव के दौरान मिले 20 करोड़ से ज्यादा कैश

केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस वर्ष होने जा रहे चुनावों के दौरान मिलने वाले कैश समेत अन्य चीजों का ब्यौरा दिया है। इसके अनुसार सघन निगरानी में छत्तीसगढ़ से 20.77 करोड़ कैश, 2.16 करोड़ की शराब, 4.55 करोड़ के मादक पदार्थ समेत 76.9 करोड़ की चीजें मिली हैं।

पांच चुनावी राज्यों में 1,760 करोड़ रुपये से अधिक की मादक पदार्थ, शराब और कीमती सामान जब्त की जा चुकी है। यह जानकारी निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दी और दावा किया कि यह सभी चीजें मतदाताओं को लुभाने के लिए थीं। इन राज्यों में 2018 में पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान की गई जब्ती से सात गुना (239.15 करोड़ रुपये) से अधिक है।

विधानसभा चुनाव-2023 चुनाव ड्यूटी से नाम हटवाने वाले कर्मचारियों के मतदान न करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने सवाल उठाए हैं। जानकारी के मुताबिक ऐसे कर्मचारी 22 हजार से ज्यादा हैं। रमन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को टैग कर इंटरनेट मीडिया में इसे निर्वाचन प्रक्रिया में चूक बताया है।मतदान ड्यूटी में शामिल होने के बाद नाम हटवाने वाले कई कर्मचारी मतदान नहीं कर पाए हैं। इन अधिकारी-कर्मचारियों के लोकतंत्र की रक्षा के लिए मतदान पर फैसला लेने का निवेदन करता हूं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर से गुजरने वाली 30 ट्रेनों के रद होने की सूचना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर एक लाइन की पोस्ट करके लिखा है कि चुनाव खत्म होते ही रंग दिखाना शुरू। गौरतलब है कि इसके पहले भी भूपेश ट्रेन रद होने पर केंद्र पर निशाना साधते रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button