भारत
“रन फॉर यूनिटी” में शामिल हुए मोहन यादव
भोपाल, लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर आज यहां आयोजित “रन फॉर यूनिटी” में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शामिल हुए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार स्थानीय टीटीनगर स्टेडियम में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ यादव ने दौड़ में शामिल युवाओं और अन्य लोगों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय एकता और फिटनेस के संकल्प को प्रदर्शित करते हैं।
श्री पटेल की जयंती पर आज इस तरह के आयोजन पूरे देश में हुए हैं।