हमर छत्तीसगढ़
आजम नगर चौरसिया कालोनी मस्जिद इमामे आलम के नए मोतवल्ली बने मोहम्मद अनीस रजा
रायपुर . रायपुर में मुस्लिम समाज के आजमनगर चौरसिया कॉलोनी में स्थित इमामे आलम मस्जिद के लिए मुतवल्ली 2024 पद का चुनाव 01 सितम्बर रविवार को सम्पन्न हुआ। यह चुनाव सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक अल्फा पब्लिक स्कूल में हुआ। इस चुनाव में मोहम्मद अनीस रजा मुतवल्ली पद पर 148 वोटों से विजय हुए।