हमर छत्तीसगढ़

केन्द्र में फिर बनेगी मोदी सरकार : मुख्यमंत्री साय

बालोद। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बालोद जिले के ग्राम हीरापुर में आयोजित छत्तीसगढ़ निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। वहीं मुख्यमंत्री के साथ कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग व बालोद जिला भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अरुणाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा जिस तरह से हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कामकाज और 10 साल तक देश की जनता ने प्रधानमंत्री के रूप में देखी है. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतवासियों को अपना परिवार मानते हुए गांव गरीब किसान मजदूर सबके लिए काम किया है. तो पूरे देश की जनता का विश्वास उनके प्रति बढ़ा है। सीएम ने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रति बढ़ा है और अरुणाचल प्रदेश में सरकार बनी है तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है. 4 तारीख का इंतजार कीजिए, लोकसभा चुनाव का मतगणना होने वाला है. तो निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट सहित जो हम लोगो का नारा है कि अबकी बार 400 पार उस मुकाम को हम लोग हासिल करने में सफल होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button