विधायक देवेंद्र यादव ने किया सेक्टर 5 कार्यालय में लोगों से भेंट मुलाकात

भिलाई । विधायक देवेंद्र यादव ने रविवार को सेक्टर 5 स्थित कार्यालय में चौपाल लगाया। जेल से आने के बाद पहली बार विधायक ने चौपाल लगाया। इस अवसर पर हजारों समर्थक अपने नेता से भेंट मुलाकात करने हालचाल पूछने पहुंचे। सुबह से ही सैकड़ों लोगों का भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। युवा साथी, महिलाएं, विभिन्न समाज के प्रतिनिधि मंडल भी मुलाकात करने पहुंचे। सभी ने विधायक का कुशलक्षेम जाना, हालचाल पूछे। विधायक ने भी सभी का हालचाल जाना। लोगों ने अपनी समस्या भी बताई।
विधायक ने समस्याओं का समाधान किया। करीब 6 माह बाद अपने नेता से मिलकर लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिला। लोगों ने जमकर खुशी मनाई। कुछ लोगों ने राशन कार्ड बनाने, शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूल में प्रवेश को लेकर अपनी बात रखी। जिस पर विधायक ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया और राशन कार्ड को जल्द से जल्द बनाने कहा।
निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन को फोन कर सहयोग करने कहा। इसके अलावा बहुत सुपेला क्षेत्र की महिलाएं व पुरूष, जिन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था वे भी विधायक के पास योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग लेकर पहुंचे थे। जिन्होंने अपनी परेशानी विधायक को बताई और विधायक श्री यादव ने संबंधित अधिकारियों को फोन कर जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।