भारत

नहाने के पानी में म‍िलाएं एक चुटकी ये मसाला, हो जाएगी चट मंगनी पट शादी

अगर बार-बार आपकी शादी में अड़चन आ रही है और बात बनते-बनते बिगड़ जाती है, तो इसका मतलब ये है क‍ि आपके ग्रह-गोचर में कुछ द‍िक्‍कतें हैं. लेक‍िन अच्‍छी बात ये है क‍ि आप इसमें सुधार कर सकते हैं. इसके ल‍िए आपको लंबी-चौड़ी पूजा व‍िध‍ि करने की जरूरत नहीं है. बल्‍क‍ि एक छोटा सा उपाय करके भी आप इस परेशानी से बाहर न‍िकल सकते हैं.

ऐसा आपने कई बार देखा होगा कि कुछ लोगों की शादी नहीं हो पाती, अड़चन आती है या काफी उम्र के बाद होती है. उनकी शादी में कोई न कोई समस्या आती ही रहती है. ऐसे में आपको नहाते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए.

नहाते समय पानी में डाल दे एक चुटकी हल्दी

उन्होंने बताया, आपको सुबह में नहाते समय बाल्टी में जो आप पानी लेते हैं उसमें बस एक चुटकी हल्दी डाल देनी है और हल्दी वाले पानी से आपको स्नान करना है. ऐसा थोड़े लंबे समय तक करते हैं तो आपकी शादी में आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगी और जल्दी आपके घर भी शहनाई बजेगी.

दरअसल, हल्दी डालने के पीछे लॉजिक यह है कि हल्दी बृहस्पति ग्रह का प्रिय है. उन्हें पीली वस्तु बहुत पसंद है ऐसे में जब आप हल्दी से स्नान करते हैं तो आपका बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है और जब यह मजबूत होता है तो शादी, विवाह, प्रेम इन सब चीजों को ठीक करने का काम करता है. अगर यह कमजोर हो तो आप जितना भी हाथ पैर मार लो, आपकी शादी नहीं हो पाएगी.

बृहस्पति ग्रह को मजबूत करना है जरूरी

ज्योतिष आचार्य संतोष कुमार चौबे बताते हैं, बृहस्पति ग्रह को मजबूत करना जरूरी होता है. ऐसा नहीं क‍ि बहुत ज्यादा हल्दी लेनी है, आपको बस एक चुटकी हल्दी लेनी है. अपने पानी को एकदम पीला नहीं करना है. साधारण तौर पर थोड़ा सा और बस उसी से नहा लेना है. निश्चित तौर पर आपको आने वाले समय में बेहतर परिणाम देखने को मिलेगा. बृहस्‍पत‍ि अगर कमजोर हो तो व्‍यक्‍त‍ि को पैसों की परेशानी भी लगी रहती है.

Show More

Related Articles

Back to top button