खेल जगत

IPL 2024 में हर एक बॉल फेंकने के लिए मिचेल स्टार्क को मिलेंगे इतने लाख रुपये

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। आईपीएल इतिहास की यह सबसे बड़ी बोली है। आईपीएल 2023 तक किसी खिलाड़ी ने 20 करोड़ रुपये का मार्क तक नहीं छुआ था और आईपीएल 2024 ऑक्शन में दो खिलाड़ी इसके पार पहुंच गए और दोनों ही ऑस्ट्रेलिया से ही हैं। पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा और स्टार्क की बाजी केकेआर ने जीत ली। चलिए समझते हैं कि स्टार्क की हर एक गेंद फेंकने की, हर एक मैच की कीमत क्या होगी। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में सबसे ज्यादा कमाने वाला जो खिलाड़ी है, उसकी एक साल की कमाई स्टार्क की एक मैच की कमाई से कम है। 

स्टार्क 24.75 करोड़ रुपये में बिके हैं, इस तरह से अगर उनके हर मैच की फीस निकालें तो यह करीब 1.7 करोड़ रुपये होगी। वहीं उनकी एक गेंद फेंकने की कीमत 7.3 लाख रुपये होगी। पीएसएल में जो सबसे महंगा खिलाड़ी है, उसकी साल भर की सैलरी 1.4 करोड़ रुपये है, जितना स्टार्क महज एक आईपीएल मैच खेलकर कमा सकते हैं। आईपीएल मौजूदा समय में दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग है।

आईपीएल 2024 ऑक्शन में पैट कमिंस को जब 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया, तो लगा कि वह इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही मिचेल स्टार्क की जब बोली लगना शुरू हुई, तो हर कोई बस देखता ही रह गया। मिचेल स्टार्क ने केकेआर टीम में शामिल होने के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह इस फ्रेंचाइजी टीम में पैट कमिंस की कमी पूरी कर पाएंगे। पैट कमिंस इससे पहले केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं। मिचेल स्टार्क की लंबे समय बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी हो रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button