शामपुर में मनाया गया मितानिन दिवस, मितानिनों का श्रीफल व शॉल से किया सम्मान
कोण्डागांव: छत्तीसगढ़ राज्य शासन के द्वारा संचालित मितानिन कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है दिनांक 23 नवंबर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत शामपुर में मितानिन दिवस मनाया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गजेंद्र राठौर विधायक प्रतिनिधि, तोकेश्वरी नेताम सरपंच, सुकली पोयाम महिला कांग्रेस अध्यक्ष, निरंजन वैष्णव वन समिति अध्यक्ष, सुगंध पांडे उप सरपंच, प्रेम यादव, भानु शंकर सेन की उपस्थिति में मितानिन दिवस मनाया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मितानिन बहनों को उनके विशिष्ट एवं पारा मोहल्ले ग्राम में सेवा भाव के उत्कृष्ट कार्य के लिए मितानिन बहनों को दिनांक 23 नवंबर गुरुवार को पंचायत के गणमान्य नागरिकों के माध्यम से श्रीफल एवं शाल देकर सम्मानित किया गया ग्राम पंचायत में तिलक श्रीफल से सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया गया जिससे मितानिनों द्वारा सम्मान पाकर गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद देकर खुशी जाहिर की।