हमर छत्तीसगढ़
लापता : दलदल सिवनी के रहने वाले यशवंत सेन 8 जुलाई 2023 से लापता, तालाश जारी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले यशवंत सेन अचानक घर से निकले और आजतक वापस नही आ पाए यशवंत सेन के घर वालो के अनुसार उनकी दिमागी हालात कुछ ठीक नही चल रही थी, दलदल सिवनी, रायपुर के अपने घर से 8 जुलाई 2023 को निकले थे जो अभी भी लापता है एवं घरवालों के द्वारा लगातार उनकी तालाश जारी है व निकटतम थाने में सूचना भी दर्ज करा दी गई है परंतु आज दिनांक तक कुछ पता नही चल पाया है.
घरवालों ने सभी से अपील की है कि जिस कीसी भाई या बहन को दिखे वे कृपया इस नंबर 8770834145, 7974131015 पर सम्पर्क् करे.