मनोरंजन

‘एनिमल’ से आगे निकली ‘लापता लेडीज’

मुंबई।  किरण राव की ‘लापता लेडीज’ इन दिनों नेटफ्लिक्स पर टॉप ट्रेंड में बनी हुई है। फिल्म को देखने के बाद दर्शक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे। इस लो बजट फिल्म को रिलीज हुए 2 महीने भी नहीं हुए हैं और इसने अभी से सुपरस्टार्स की फिल्मों को पटखनी देना शुरू कर दिया है। लापता लेडीज ने रिलीज होने के दो महीने से भी कम समय में व्यूअरशिप के मामले में रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना स्टारर ब्लॉकबस्टर ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ दिया है। लापाता लेडीज इसी साल मार्च में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जबकि एनिमल को 26 जनवरी, 2024 को उसी प्लेटफॉर्म यानी नेटफ्लिक्स पर अपनी ओटीटी रिलीज मिली।

लेकिन, अब अपनी रिलीज के दो महीने से भी कम समय में ‘लापाता लेडीज’ ने 13.8 मिलियन व्यूज के साथ नेटफ्लिक्स पर एनिमल को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, व्यूअरशिप के मामले में यह अभी तक ऋतिक रोशन की फाइटर से आगे नहीं निकल पाई है जिसे नेटफ्लिक्स पर अब तक 14 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button