मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 रेचल गुप्ता से छिन गया ताज

मिस वर्ल्ड 2025 प्रतियोगिता में मिस इंग्लैंड ने ऑर्गेनाइजेशन पर गंभीर आरोप लगाया था, हालांकि बाद में आर्गेनाइजेशन ने सफाई दी और प्रतियोगी ने भी चुप्पी साध ली। लेकिन इसी बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 रेचल गुप्ता से उनका क्राउन वापस ले लिया गया है। ऑर्गेनाइजेशन ने अपनी पोस्ट में दावा किया है कि रेचल गुप्ता को टर्मिनेट किया गया। यह निर्णय उनको सौंपे गए कर्तव्यों को पूरा न करने, संगठन की पूर्व अनुमति के बिना बाहरी परियोजनाओं में शामिल होने और तय की गई जर्नी में भाग लेने से इनकार करने के लिए लिया गया है। वहीं रेचल गुप्ता ने दावा किया है कि ब्यूटी पेजेंट के टॉक्सिक माहौल की वजह से उन्होंने क्राउन खुद वापस लौटा दिया है।
रेचल गुप्ता ने ग्रैंड इंटरनेशनल का खिताब 2024 में जीता था, लेकिन साल भर बाद ही उनका क्राउन वापस लिए जाने की वजह से रेचल गुप्ता इस समय सुर्खियों में आ गई हैं। रेचल गुप्ता ने अपनी पोस्ट में लिखा दुनिया भर में मेरे सभी सपोर्टर के लिए, अगर उन्हें इस खबर से निराशा हुई है, तो मुझे सही में खेद है। मेरे साथ खड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
मैंने यह फैसला आसानी से नहीं लिया है। लेकिन मेरे लिए यही निर्णय सही था। सच बहुत जल्द आपके सामने आएगा। मैं आप सभी से बहुत प्यार करती हूं, यह आपके साथ शेयर करते हुए मुझे बेहद अफसोस हो रहा है, मैंने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 के पद से इस्तीफा दे दिया है। मैंने अपना क्राउन लौटने का फैसला किया है।
अपनी पोस्ट में रेचल ने आगे लिखा, ताज पहनना मेरे जीवन के सबसे प्यारे पलों में से एक था। मैं आशा और गर्व से भरी हुई थी। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही थी। मुझे लगा कि मैं इतिहास रचने वाली हूं, लेकिन ताज पहनने के कुछ महीने बाद ही मेरा अनुभव बेहद खराब हुआ। गलत व्यवहार और जहरीले माहौल में चुप बैठना मेरे लिए आसान नहीं है। मैंने यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया है। मैं आने वाले दिनों में पूरा एक वीडियो शेयर करूंगी, जिसमें इस मुश्किल यात्रा के पीछे की कहानी आपको बताऊंगी। मैं आपकी दया और आपके मिलने वाले सपोर्ट साथ ही आपके प्यार के लिए आभारी हूं।