हमर छत्तीसगढ़

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि…..महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण,इस तारीक से खुलेगा

छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना के तहत राज्य के लगभग 70 लाख महिलाओं को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है अब तक कुल 11 किस्त विभाग द्वारा जारी किया गया है।

महतारी मंदिर योजना की शुरुआत मार्च 2024 में हुई थी परंतु कुछ महिलाएं पात्रता रखते हुए भी इसके लिए आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए आवेदन फार्म दूसरा चरण के अंतर्गत कब से खुलेगा इस सवाल का जवाब छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दिया जो कि आप वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं अच्छी तरह से।।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि…

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महतारी वंदन योजना बहुत महत्वपूर्ण योजना है. ये पहली बार हुआ है कि 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में हम एक हजार रुपए हर महीने ट्रांसफर कर रहे हैं. 11वीं किश्त भी चली गई है. विपक्ष कहता है कि सिर्फ चुनाव की वजह से इस योजना में पैसा डाला जा रहा है, उसके बाद पैसा ट्रांसफर नहीं होगा. भाजपा की सरकार जब तक रहेगी, तबतक यह योजना चलती रहेगी.

महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण कब से शुरू होगा 2025 में 

महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण यानी दोबारा पोर्टल खोलने की बात पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि चुनाव के बाद फिर से पोर्टल खोला जाएगा. मैं मानती हूं कि कुछ महिलाएं छूट गईं हैं. फिर से पोर्टल खुलेगा और जो पात्र महिलाएं हैं, वो आवेदन करेंगी तो उनको भी एक हजार रुपए इस योजना के तहत मिलेंगे.

दोस्तों आपको बता दे महतारी मंदिर योजना का दूसरा चरण नगर पंचायत ग्राम पंचायत चुनाव के बाद फिर से शुरू होगा 2025 में इसके बारे में खुद महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कार्यक्रम के दौरान किया जो कि आप नीचे देख सकते हैं

आवेदन पूर्व तैयारियां

  • व्यक्तिगत बैंक खाता : महिला का स्वयं का बैंक खाता होना अनिवार्य है | संयुक्त खाता मान्य नहीं होगा |
  • बैंक खाता आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय : महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |
  • बैंक खाते मे दर्ज मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड ; UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी
Show More

Related Articles

Back to top button