सिसोदिया को जमानत मिलने पर रोने लगीं मंत्री आतिशी, मुश्किल से खुद को संभाला
नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व उमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने दस लाख के निजी मुचलके पर कुछ शर्तों के साथ 17 महीने बाद जमानत दे दी। कोर्ट ने उन्हें सीबीआई और ईडी दोनों के मामले में जमानत दी है। इस मौके पर आतिशी जो दिल्ली के एक स्कूल का उद्घाटन करने के लिए द्वारका पहुंची थी, उन्हें जैसे ही सिसोदिया को बेल मिलने की जानकारी मिली। वह मंच पर ही भावुक हो गई। वह रुंधे गले से सिसोदिया की तारीफ कर रही थीं कि तभी वे बोलते-बोलेत रुक गईं और उनकी आखों से आंसू निकल गए। उन्होंने पानी पिया और बहुत मुश्किल से खुद को संभाला।
सिसोदिया को जमानत मिलने पर आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली के शिक्षा क्रांति के जनक मनीश सिसोदिया को, जिनको एक झूठे केस में फंसाकर 17 महीने तक जेल में रखा गया। आज का दिन भारत के इतिहास में, भारत की शिक्षा व्यवस्था के इतिहास में लिखा जाएगा कि उस शिक्षा क्रांति के उस जनक की आज बेल हुई। आज सच्चाई की जीत हुई। शिक्षा की जीत हुई। दिल्ली के बच्चों की जीत हुई।’