रेत के अवैध कारोबार को पूरी तरहा से बंद करने खनिज विभाग ने दिखाई सक्रियता काटा रेम्प
रेत के अवैध कारोबार को पूरी तरहा से बंद करने खनिज विभाग ने दिखाई सक्रियता काटा रेम्प नवापारा राजिम चंपारण मे निरंतर मिल रही शिकायत व कार्यवाही के उपरांत भी अवैध रेत खनन चोरी छिपे खनिज विभाग की चोरी से जारी रहने से परेशान खनिज विभाग ने दिखाई सक्रियता रायपुर खनिज विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर ग्राम चंपारण के नदी पहुंचकर रेत माफियाओ द्वारा रेत का अवैध परिवहन करने बनाये गए रेम को दो जगह से अवरुद्ध किया गया।
इससे रेत के अवैध कारोबार में संलीप्त लोगो में हडकंप मचा हुआ है . मिली जानकारी अनुसार गरियाबंद जिले के ग्राम परसदाजोशी से रायपुर जिले के ग्राम चंपारण से महीनो से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन का खेल बदस्तूर जारी है. माफियाओ द्वारा यहाँ से प्रतिदिन 24 घंटे हजारो ट्रिप रेत का परिवहन किया जा रहा है . जिससे शासन को करोडो रूपए राजस्व की छती हो रही है और खनिज माफिया मालामाल हो रहे है. बीच बीच में खनिज विभाग की टीम
द्वारा निरंतर कारवाही जरुर की जाती है लेकिन रेत माफियाओ पर कोई खाश असर नहीं होता वे पुनः अपने अवैध कारोबार में लग जाते है। ऐसे में इस बात की आवश्यकता है कि खनिज माफियाओ के विरुद्ध कोई ठोस कारवाही की जावे जिसके तहत यह कार्यवाही की गई उक्त कार्यवाही उप संचालक किशोर कुमार गोलघाटे के दिशा निर्देश पर ध्रुव कुमार साहू, सुनीलदत्त शर्मा, ताकेस्वर वर्मा,दिनेश तिवारी चालक द्वारा की गई
आगे भी रेत के अवैध कारोबार पर लगातार कारवाही जारी रहेगी किशोर कुमार गोलघाटे