माइकल जैक्सन की टीम ने AR Rahman से किया था कॉन्टेक्ट, रहमान ने ठुकरा दिया मिलने का ऑफर
नई दिल्ली. एआर रहमान ने पॉप म्यूजिक के आइकॉन माइकल जैक्सन से मुलाकात का किस्सा शेयर किया। दरअसल, बीते दिन एआर रहमान ने मलेशिया में फैंस के साथ एक सेशन किया था। इस सेशन के दौरान जब उनसे माइकल जैक्सन के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि उन्होंने माइकल जैक्सन को रजनीकांत की फिल्म ‘रोबोट’ (तमिल नाम- एंथिरण) में गाना गाने के लिए राती कर लिया था। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उनकी और माइकल जैक्सन की पहली मुलाकात कब और कैसे हुई थी। पढ़िए।
एआर रहमान ने फ्री मलेशिया टुडे के सेशन में कहा, ‘साल 2009 की बात है। मैं लॉस एंजेलिस में था और वहां मेरी मुलाकात उस इंसान से हुई थी तो उस वक्त माइकल जैक्सन को मैनेज कर रहा था। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं माइकल जैक्सन से मिल सकता हूं? उन्होंने कहा, बिल्कुल मैं अभी मेल भेजता हूं। एक हफ्ता हो गया, लेकिन कोई मेल नहीं आया।’
एआर रहमान ने आगे कहा, ‘कुछ दिन बाद मैं ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ (‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के ‘जय हो’ गाने के लिए)। जब मैं ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ तब माइकल जैक्सन की टीम ने कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं। मैंने कहा कि मैं अब उनसे नहीं मिलूंगा। मैं उनसे तब मिलूंगा जब मैं ऑस्कर जीत लूंगा।’
एआर रहमान ने इसके बाद कहा, “ऑस्कर जीतने के बाद ऐसा लगा कि मैं बहुत ऊंचाइयों पर पहुंच गया हूं। मैंने ऑस्कर जीतने के एक दिन बाद उनसे, उनके एल. ए. वाले घर पर मुलाकात की। हमने बाते कीं। उन्होंने मुझे अपने बच्चों से मिलवाया। इसके बाद जब मैं इंडिया वापस आया तब मैंने डायरेक्टर शंकर को इस मीटिंग के बारे में बताया। शंकर ने पूछा, क्या माइकल ‘रोबोट’ के लिए गाना गाएंगे? मैंने माइकल से कॉन्टेक्ट किया और पूछा कि क्या वो तमिल फिल्म के लिए गाना गाना चाहेंगे? उन्होंने कहा, ‘जो भी तुम कहो, हम दोनों साथ में करेंगे।’ हालांकि बदकिस्मती से उसी साल जून में माइकल का निधन हो गया।”