मैरी क्रिसमस ट्रेलर: जानें कैसा है विजय सेतुपती और कैटरीना कैफ की फिल्म का ट्रेलर
‘मैरी क्रिसमस’ फिल्म क्रिसमस के बैकग्राउंड पर आधारित एक थ्रिलकर फिल्म है. ट्रेलर को देखकर समझ आता है कि दो अजनबी कैटरीना कैफ और विजय सेतुपती मिलते हैं और फिर उनके बीच दोस्ती हो जाती है. लेकिन इसके बाद जो होता है, वही फिल्म का टर्निंग पॉइंट है. श्रीराम राघवन इससे पहले बदलापुर और अंधाधुन जैसी फिल्में बना चुकी हैं. यह फिल्में खूब पसंद की गई थीं और उनके डायरेक्शन का लोहा माना गया था.
मैरी क्रिसमस’ के गाने भी जल्दी रिलीज किए जाएंगे और पहली बार प्रीतम और वरुण ग्रोवर की जुगलबंदी देखने को मिलेगी. रमेश तौरानी, संजय रौट्रे, जया तौरानी और केवल गर्ग द्वारा निर्मित और श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित, ‘मैरी क्रिसमस’ टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर्स के बीच पहला सहयोग है. ‘मैरी क्रिसमस’ 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.