हमर छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

नारायणपुर । जिले में तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर बिपिन मांझी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजन किया गया। जिसमें जिला नोडल अधिकारी डॉ. यखिलेश्वरी ठाकुर द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभावों एवं कोटपा अधिनियम 2003 की जानकारी के साथ जिला इकाई द्वारा संपादित कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

जिले में औसतन 42 प्रतिशत लोग तंबाकू का उपयोग करते हैं, जो प्रदेश के औसत उपयोग से अधिक है। जिला नियंत्रण इकाई के प्रयासों से 1697 लोगों का इलाज किया गया है। जिले में विगत वर्ष 37 मरीजों ने तंबाकू सेवन करना छोड़ दिया है। जिले के 110 शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त किया गया है और चालानी कार्रवाई से 11 हजार 90 रुपये का जुर्माना लिया गया है। कलेक्टर मांझी ने कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सार्वजनिक स्थानों पर सूचना प्रदर्शित करने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नगरपालिका एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया।

बैठक में अपर कलेक्टर बिरेंद्र बहादुर पंचभाई ने शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालयों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त करने हेतु अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करने  निर्देशित किए है। बैठक में वनमण्डलाधिकारी सचिकानंदन के, संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एस.डी.एम. अभयजीत मंडावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, सहायक आयुक्त बद्रीश सुखदेवे, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रविकांत ध्रुवे, जिला कोषालय अधिकारी हरिश साहू, उपसंचालक पंचायत बिक्रम बहादुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button