अपराध

मैकेनिक की बेरहमी से हत्या

कोरबा। जिले के सिरकी मोड़ इलाके में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक एक मैकेनिक थी और उसकी लाश उसके ही गैरेज के बाहर मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

जानकरी के मुताबिक मृतक की शिनाख्त निकोलस टोप्पो (36 वर्ष) के रूप में की गई है। मृतक मूलतः जयपुर थाना चैनपुर जिला गुमला झारखंड का रहने वाला था। लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद प्रथम दृष्टया आशंका जताई है कि किसी ने निकोलस के सिर पर ईंट पत्थर से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर निकोलस टोप्पो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस और साइबर सेल की टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button