भारत
कनॉट प्लेस में गोपालदास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 16 गाड़ियां
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित गोपालदास बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंची। चारों तरफ धुआं और चीख-पुकार मच गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बाराखंभा रोड स्थित गोपालदास बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर आग लगने की यह घटना हुई है। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कोई जनहानि नहीं हुई है।