टीम इंडिया के खिलाफ ‘तेज गेंदबाजी’ करना चाहते हैं मार्नस लाबुशेन, बोले- इसके लिए कप्तान को राजी करना होगा
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी गेंदबाजी कर चुके हैं। वे एक पार्ट टाइम स्पिनर कहे जाते हैं, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वे एक पेसर के तौर पर भी नजर आ सकते हैं। बल्लेबाज के तौर पर तो वे खेलने ही वाले हैं, जबकि जरूरत पड़ने पर वे तेज गेंदबाजी और भारत के खिलाफ शॉर्ट गेंद फेंकने के लिए तैयार हैं। मार्नस लाबुशेन ने ये बात पर्थ टेस्ट मैच से पहले कही। वे शेफील्ड शील्ड में पेस बॉलिंग कर चुके हैं। एक मैच में उन्होंने 28 ओवर भी गेंदबाजी की थी। हालांकि, उन्होंने माना है कि भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए उनको अपने कप्तान पैट कमिंस को राजी करना होगा।
मार्नस लाबुशेन ने मंगलवार 19 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा, “मुझे लगता है कि मैंने शील्ड गेम में 28 ओवर पेस बॉलिंग की है, और उससे पहले मेरा वर्कलोड जीरो था। इसलिए, कुछ लोग कहेंगे कि यह एक बड़ा उछाल है, लेकिन अच्छा है, मेरा शरीर काफी टिकाऊ है, नजर ना लगे, काफी टिकाऊ और आप जानते हैं, यह कुछ ऐसा है जो मैंने छोटी उम्र से ही किया है। मेरे पास हमेशा बोल्ड पेस है। शॉर्ट गेंद फेंकने के लिए।”
भारत के खिलाफ शॉर्ट गेंदबाजी करने के लिए क्या वे नील वैग्नर की तरह गेंदबाजी कर सकते हैं, जो काम न्यूजीलैंड के पेसर ने अपनी टीम के लिए कई मैचों में किया है। इस पर उन्होंने कहा, “मैं उस व्यक्ति (नील वैग्नर) की तरह बनना पसंद करूंगा, लेकिन हमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को इसके लिए राजी करना होगा। ऐसे में हम देखेंगे कि क्या कर सकते हैं, लेकिन, हां गेंद को बाउंस कराने से ज्यादा आनंददायक कुछ नहीं है। मुझे नहीं पता, लेकिन मुझे यह पसंद है।” स्पिनर के तौर पर मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में 13 और वनडे क्रिकेट में 6 विकेट निकाले हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने 84 विकेट निकाले हैं।