हमर छत्तीसगढ़
इंस्पेक्टर, SI सहित कई पुलिसकर्मियों का तबादला..निरीक्षक नरेश चौहान बने बिल्हा थाना प्रभारी, देखें सूची..
बिलासपुर। बिलासपुर और कोरिया जिलों में पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। बिलासपुर जिले में 15, कोरिया जिले में 10 पुलिसकर्मियों के तबादलें हुए हैं।बिलासपुर जिले में एसपी रजनेश सिंह के द्वारा जारी आदेशों में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान को थाना प्रभारी बिल्हा और यातायात के निरीक्षक विजय चौधरी को थाना प्रभारी कोतवाली बनाया हैं। वही सिरगिट्टी के उप निरीक्षक अजहरुउद्दीन को कोटा थाना प्रभारी बनाया गया है।कोरिया जिले में एसपी सूरज सिंह परिहार के द्वारा जारी आदेशों के तहत विपिन लकड़ा को बैकुंठपुर थाना प्रभारी, हेमंत कुमार अग्रवाल को सोनहत थाना प्रभारी,विशाल कुजूर को प्रभारी जिला विशेष शाखा में पदस्थ किया गया है।