हमर छत्तीसगढ़

कांग्रेस व भाजपा के कई नेताओं ने धीरज बाकलीवाल को दी बधाई

दुर्ग. नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल को जन्म दिवस पर बधाई देने विशाल जनसमूह उमड़ा। लोगो ने 44 डिग्री तापमान की भी परवाह नहीं की। दुर्ग शहर विधान सभा क्षेत्र के विधायक गजेन्द्र यादव, भिलाई विधयाक देवेंद्र यादव, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, चरोदा महापौर निर्मल कोसरे, राजेन्द्र साहू पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष आर.एन.वर्मा, निगम सभापति राजेश यादव सहित काग्रेस व भाजपा दोनो दलों के पार्षद के नेताओ ने बाकलीवाल को महापौर एफ  4 सिविल लाइन आवास में जाकर बधाई दी। सिविल लाईन स्थित एफ-4 महापौर निवास में आयोजित समारोह में सुबह से हो बधाई देने लोगो का पहुंचना शुरु हो गया था।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं संसद विजय बघेल ने फ़ोन द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल को जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी,इससे पूर्व बाकलीवाल ने सुबह घर में पूजा अर्चना की चंडी मंदिर में जाकर माता का आर्शीवाद लिया,परिवार के वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वृक्षारोपण करने के पश्चात् सिविल लाईन पहुंचे। महापौर आवास में बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी रहा।  आवास में गर्मी से राहत पहुंचाने के साथ जलपान की व्यवस्था की गई थी। बाकलीवाल ने बधाई देने पहुंचे वरिष्ठ लोगो का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। हम उम्र लोगो को गले लगाकर बधाई स्वीकार की।महिलाओं और बहनों से पुष्प गुच्छ लेकर उनका मुंह मीठा कराया। उस दौरान बाकलीवाल ने विधायक गजेंद्र यादव एवं राजेन्द्र साहू के साथ केक काटा, विधायक गजेंद्र यादव,पूर्व विधायक अरुण वोरा ने उन्हे केक खिलाकर बधाई दी और गले से लगा लिया। नगरनिगम के आयुक्त लोकेश चन्द्राकर सहित अन्य सभी अधिकारी कर्मचारियो ने बधाई दी। शहर के तमाम समाज सेवी व विभिन्न संगठन के लोग भी पहुंचे।

महापौर धीरज बाकलीवाल को बधाई देने वाले प्रमुख लोगों में संजय कोहले,अब्दुल गनी,ऋषभ जैन,दीपक साहू, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा,नरेश तेजवानी शिवेन्द्र परिहार,मनदीप सिंह भाटिया,हमीद खोखर ऋषभ जैन भोला महोबिया,नरेंद्र बंजारे,अरुण सिंह,सत्यवती वर्मा, काशीराराम कोहले,गुड्डू यादव,श्रद्धा सोनी,फत्तेसिंह भाटिया, विजेंद्र भारद्वाज,अजय शर्मा, अल्ताफ अहमद,रत्ना नारमदेव,विनायक नाथू,संदीप वोरा,किरण देशमुख,भूमिका देशमुख,निकिता मिलिंद,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,गिरीशदीवान,जावेद अली समाज सेवी लोकेश सोलंकी,राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत जैन कोषाध्यक्ष निकुंज बब्बल सोलंकी,मनोज शर्मा विनय खंडेलवाल सतीश समर्थ,साई मंदिर समिति के अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ सचिव धनेन्द्र चंदेल सहित भारी संख्या में पुरुष-महिलाएं शामिल थी।

Show More

Related Articles

Back to top button