Arshad Khan
आंध्रप्रदेश। विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही दो पैसेंजर ट्रेन आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में आपस में टकराने की वजह से अबतक हादसे में 8 यात्रियों की मौत की खबर आ रही है और 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है. 20 – 25 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान जारी है और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए 08912746330,08912744619,8106053051,8106053052,8500041670,8500041671
वही सरकार ने मृतकों को 10 लाख वा आंध्रप्रदेश के घायलों को 2 लाख देने का ऐलान किया है। वही दूसरे राज्यों के घायलों को 50,000/- देने का सरकार ने ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे को लेकर दुख जताया है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव लगातार हादसे की पल पल की जानकारी ले रहे है।
मौके से कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि यह दो ट्रेनों की भिड़ंत का मामला है. पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ के अनुसार, विजयानगरम से रायगड़ा जा रही एक ट्रेन के उसी मार्ग पर विशाखापत्तनम से पलासा जा रही एक यात्री ट्रेन से टकराने के बाद डिब्बे पटरी से उतर गए।