भारतसियासी गलियारा
कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, 74 सचिव, संयुक्त सचिव नियुक्त
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए आज 74 संयुक्त सचिव और सचिवों की नियुक्ति कर उन्हें विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रभारी महा सचिवों तथा विभागों से सम्बद्ध किया है।
कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने इन सब नामों को मंजूरी दी है और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों से तत्काल प्रभाव से काम शुरू करने को कहा है।
पार्टी ने अब तक इन पदों पर काम कर रहे नेताओं के काम की सराहना की है।