
यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है। यहां हो रही सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 27 महिलाओं समेत 30 लोगों की मौत हो गई है। सौ से ज्यादा लोग गंभीर हैं। अपुष्ट सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 75 से ज्यादा बताई है। यहां भोले शंकर के प्रवचन के दौरान अचानक से भगदड़ मच गई। इसमें सैकड़ों लोग गिरे तो लोग उन्हें कुचलते हुए निकलने लगे। बेहोश लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।