माही ने विराट पर किया एहसान! गुजरात को मात देकर आसान की RCB की राह, मिलेगी टॉप-2 में जगह?

अहमदाबाद: आईपीएल शुरू होते ही चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के बीच अलग ही टशन देखने मिलता है। एक जंग मैदान पर खिलाड़ियों के बीच होती है, तो दूसरी फैंस के बीच लड़ी जाती है। दोनों केवल एक दूसरे की टीम की हार की कामना करते हैं, लेकिन इस बार चेन्नई के आखिरी मुकाबले में जीत की दुआ खुद आरसीबी फैंस भी कर रहे थे।
अब आप सोच रहे होंगे की ये अजूबा कैसे हो गया? तो इसमें भी आरसीबी वाले अपना ही फायदा देख रहे थे, क्योंकि सीएसके की जीत से उन्हें आईपीएल 2025 में बहुत बड़ा फायदा हुआ है। या फिर ये कहें कि सीएसके ने आरसीबी पर बड़ा एहसान कर दिया है।
दरअसल, इस बार जितना खराब चेन्नई ने खेला है, उतना ही अच्छा आरसीबी का प्रदर्शन रहा है। इस बार के आईपीएल के खिताब का प्रबल दावेदार भी आरसीबी को ही माना जा रहा है। ऐसे में अब महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK ने विराट कोहली की टीम RCB पर जाते-जाते बड़ा एहसान भी कर दिया है।
CSK ने RCB पर किया एहसान
आईपीएल 2025 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली चार टीमों का खुलासा हो चुका है, लेकिन टॉप-2 की रेस में कौन जीतेगा, इस पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है। चेन्नई सुपर किंग्स ने जाने से पहले गुजरात टाइटंस का खेल बिगाड़ा और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर ऐसा उपकार किया कि उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी की भूख पूरी हो सकती है।
RCB के पास अब खास मौका
अगर गुजरात टाइटंस सोमवार को जीत जाती तो टॉप-2 में उसकी जगह पक्की हो जाती, लेकिन चेन्नई ने शुभमन गिल की टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया। CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 230 रन टांग दिया। जवाब में गुजरात 147 रनों पर ढेर हो गई और ग्रुप स्टेज में उसका सफर 18 अंकों पर खत्म हो गया। जिससे RCB को काफी फायदा हुआ है, क्योंकि अब वो अपनी किस्मत खुद तय कर पाएगी।
इन टीमों के बीच टक्कर
IPL 2025 के ग्रुप स्टेज में अब सिर्फ दो मैच बचे हैं। खास बात ये है कि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि टॉप-2 में कौन सी टीम रहने वाली है। इस रेस में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच टक्कर है।
क्या CSK के एहसान का फायदा उठा पाएगी RCB?
वहीं, शुभमन गिल की टीम का सफर 18 अंकों पर खत्म हो गया है। जबकि RCB लीग स्टेज का आखिरी मैच मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने वाली है, जिसमें अगर टीम ने जीत दर्ज कर ली तो टॉप-2 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी।
मुंबई-पंजाब के पास भी बड़ा मौका
इसके अलावा आज सोमवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होने वाली है। जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी। यानी क्रिकेट फैंस के लिए ये दो दिन पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर होने वाले हैं।