भारत

नेताओं की अदला-बदली पर दोनों शिवसेना में छिड़ा ‘महाभारत’

मुंबई: महाराष्ट्र में राजनीति में ऑपरेशन टाइगर को लेकर हलचल मची हुई है। शिवसेना और शिवसेना यूबीटी के नेताओं के बीच अदला-बदली को लेकर सियासी हंगामा मचा हुआ है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने ऑपरेशन टाइगर के आरोपों पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं हो सकता, उसके लिए शेर का कलेजा होना जरूरी होता है। मेरे काम से प्रभावित होकर राजनीतिक पार्टियां मुझसे मिलती है, इसे राजनीकिर ढंग नहीं दिया जा सकता।

एकनाथ शिंदे ने कहा जब मै सीएम था तब भी मेरे आवास वर्षा भवन के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते थे और आज भी हमारे दरवाजे खुले हुए है। उन्होंने कहा ये तो ट्रेलर है और पिक्चर अभी बाकी है। इतना ही नहीं बल्कि एकनाथ शिंदे ने विपक्ष पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा है कि विपक्ष को महाराष्ट्र की जनता ने 440 वॉल्ट का झटका दे दिया है। उससे वो अभी तक उभर नहीं पाए हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लोगों ने हम पर भरोसा जताया है। जनता ने विपक्ष को एक ही झटका मारा है लेकिन सॉलिड मारा है।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “भिवंडी, कल्याण और ठाणे जिलों से उद्धव ठाकरे शिवसेना के कई पदाधिकारी आज शिवसेना में शामिल हुए हैं। लोगों को शिवसेना पर भरोसा है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग घर पर बैठे हैं वे घर पर ही रहें। जब वे हारते हैं, तो ईवीएम को दोष देते हैं।”

इस बीच उद्धव ठाकरे ने भी एकनाथ शिंदे के बयान पर पलटवार किया है। अपनी पार्टी के कुछ सदस्यों के एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने की खबरों पर शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, “यदि आप (एकनाथ शिंदे और भाजपा) ‘मर्द की औलाद’ हैं तो ईडी, सीबीआई, आयकर और पुलिस को एक तरफ रख दें और हमारे साथ आकर लड़ें। हम आपको दिखाएंगे कि असली शिवसेना कौन-सी है। यदि आप अब हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो हम आपका सिर फोड़ देंगे।” दोनों गुटों के बीच छिड़ी इस महाभारत में असली शिवसेना का टैग दाव पर लगा हुआ है। दोनों गुटों के प्रमुख नेता इस बात को साबित करने पर लगे है कि उनकी पार्टी असली शिवसेना है और जनता का भरोसा कौन-सी शिवसेना पर है।

Show More

Related Articles

Back to top button