मध्यप्रदेश : यादव आज जबलपुर में करेंगे ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन
जबलपुर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राज्य में निवेश को लगातार उठाए जा रहे कदमों के तहत आज जबलपुर में ‘रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव’ का उद्घाटन करेंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव 80 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित “नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक और सूचना केंद्र” का उद्घाटन कर यहाँ होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों और प्रमुख विदेशी प्रतिनिधियों सहित साढ़े तीन हजार से अधिक उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियाँ शामिल होंगी। डॉ यादव 60 से अधिक इकाईयों का वर्चुअली उद्घाटन कर उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे।
रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने वाली अग्रणी व्यापारिक उपक्रमों में बैद्यनाथ समूह, आईटीसी, वोल्वो आयशर, बेस्ट कॉर्प, एसआरएफ एवं दावत जैसे प्रमुख औद्योगिक समूह शामिल हैं। इसमें ताईवान, मलेशिया, ब्रिटेन, फिजी, जापान और इंडोनेशिया का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख विदेशी प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। विशिष्ट अतिथि एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
इसके पहले डॉ यादव ने कल अपने बयान में कहा कि औद्योगिक विकास दर में मध्यप्रदेश को देश में नंबर 1 पर पहुंचाना है। प्रदेश में लगातार उद्योग निवेश को बढ़ावा देने की दृष्टि से एक के बाद एक नए कदम उठाए जा रहे हैं। बीते समय मार्च में उज्जैन में रीजनल इन्वेस्टर समिट की थी, जिसमें बहुत अच्छा प्रतिसाद मिला। लगभग 75 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा कई सारे प्रस्ताव आए। इसी प्रकार से अब जबलपुर में रीजनल इन्वेस्टर समिट करने वाले हैं, जिसमें देश भर के अलग-अलग निवेशक, औद्योगिक घराने, हमारे प्रदेश के अंदर के उद्योग व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने वाले अलग-अलग क्षेत्र के बड़ी संख्या में नए प्रस्ताव आने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि सरकार उम्मीद कर रही है कि प्रदेश के संसाधन के बलबूते पर (खासकर चिकित्सा, शिक्षा, हेल्थ, इंडस्ट्रीज के तीनों प्रकार लघु उद्योग, हैवी उद्योग या मध्यम श्रेणी के नीचे वाले कुटीर उद्योग), सभी प्रकार के उद्योगों से जुड़कर ही प्रदेश की प्रगति की जा सकती है। इसी थीम पर लगातार काम हो रहा है।
इस सम्मेलन के पहले मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा और जबलपुर सहित अन्य क्षेत्रों के उद्योगपतियों के साथ बैठक कर औद्योगिक निवेश के लिए चर्चा की थी। जबलपुर एवं आसपास के क्षेत्र की निवेश संभावनाओं पर केंद्रित 5 क्षेत्रीय सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें कृषि, खाद्य एवं डेयरी प्र-संस्करण, रक्षा, खनन एवं खनिज, कपड़ा एवं परिधान तथा पर्यटन शामिल है। साथ ही उद्योग संघों, स्टार्ट-अप्स एवं रक्षा, कपड़ा एवं परिधान के विशेषज्ञों के साथ राउण्ड-टेबल चर्चा भी होगी।
सम्मेलन में 300 से अधिक क्रेता-विक्रेता मीटिंग्स और वन-टू-वन चर्चा भी होंगी। निवेशकों को महाकौशल का अनुभव प्रदान करने के लिए जबलपुर एक्सपो और रक्षा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम और नेटवर्किंग डिनर के साथ होगा, जिसमें क्षेत्र की संस्कृति और व्यंजनों का प्रदर्शन किया जाएगा।