मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री देवड़ा ने बजट भाषण किया प्रारंभ
भोपाल, मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डॉ मोहन यादव सरकार का पहला बजट पेश करते हुए बजट भाषण प्रारंभ किया।
उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि मोहन यादव सरकार किसानों, महिलाओं, युवाओं समेत प्रत्येक वर्ग से जुड़ी योजनाओं के लिए धनराशि का प्रावधान कर रही है।
दूसरी ओर नर्सिंग घोटाले को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य लगातार एकसाथ बोलते रहे और एक मंत्री के त्यागपत्र की मांग करते रहे। अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदस्यों से शांत रहकर बजट भाषण सुनने का अनुरोध किया, लेकिन विपक्षी सदस्य एकसाथ बोलकर नारेबाजी करते रहे।
मोहन यादव सरकार लोकसभा चुनाव के कारण मौजूदा वित्त वर्ष के एक अप्रैल से 31 जुलाई तक के लिए लेखानुदान लायी थी। अब पूर्ण बजट लेकर आयी है।