ओटीटी पर रिलीज हुई ‘मडगांव एक्स्प्रेस’
मुंबई । कुणाल खेमू ने हाल ही में कॉमेडी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ से डायरेक्शन में डेब्यू किया था। फिल्म निर्माता को उनके निर्देशन के लिए काफी सराहना मिली और हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की, लेकिन इसे दर्शकों का प्यार मिला। वहीं जो लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए उनके लिए गुडन्यूज है । ‘मडगांव एक्सप्रेस’ कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर फिल्म है। कुणाल खेमू की डायरेक्शनल इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीख आ गई है। दरअसल गुरुवार को प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पर मडगांव एक्सप्रेस का पोस्टर शेयर करते हुए इसके ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा, “गोवा यात्रा ने आखिरकार ग्रुप चैट छोड़ दी।” फिल्म अब प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है और यूजर्स अपने घरों में आराम से इसे देख सकते हैं।