खेल जगतभारत

लखनऊ को हुआ फायदा : IPL 2025 Points Table में हुआ ये बदलाव, चेन्नई सुपर किंग्स की हालत खस्ता

नई दिल्ली. मंगलवार 8 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के दो मैच खेले गए। बावजूद इसके पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। ओवरऑल देखें तो सिर्फ एक ही बदलाव हुआ, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स को एक पायदान का फायदा हुआ और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स को मिली जीत का फायदा पीबीकेएस को पॉइंट्स टेबल में नहीं हुआ। हालांकि, पंजाब की टीम मजबूत स्थिति में है।

पंजाब किंग्स ने सीजन का तीसरा मैच जरूर जीता, लेकिन अभी भी टीम चौथे पायदान पर है। पंजाब से आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी है, दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स है और पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है। इन तीनों टीमों और पंजाब ने 3-3 मुकाबले जीते हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण पंजाब की टीम इस समय चौथे पायदान पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स एक और जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। लखनऊ के खाते में भी 6 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट बाकी चार टीमों से बेहतर नहीं है।

वहीं, नंबर 6 पर पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 4 अंक हैं, जिसने 5 में से 2 मुकाबले जीते हैं। इतने ही मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं, लेकिन आरआर ने चार मैच खेले हैं और टीम सातवें नंबर पर है। राजस्थान का नेट रन रेट अभी केकेआर से बेहतर नहीं है। आठवें नंबर पर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है, जिसने पांच में से चार मुकाबले गंवाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का भी यही हाल है, जो नौवें नंबर पर है। दसवें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है। एसआरएच भी पांच में से चार मैच हार चुकी है। आज गुजरात और राजस्थान के बीच मुकाबला है, जो दिलचस्प होगा।
IPL 2025 Points Table Latest
पोजिशन टीम मैच खेले जीत हार अंक नेट रन रेट

  1. दिल्ली कैपिटल्स 3 3 0 6 +1.257
  2. गुजरात टाइटन्स 4 3 1 6 +1.031
  3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 4 3 1 6 +1.015
  4. पंजाब किंग्स 4 3 1 6 +0.289
  5. लखनऊ सुपर जायंट्स 5 3 2 6 +0.078
  6. कोलकाता नाइट राइडर्स 5 2 3 4 -0.056
  7. राजस्थान रॉयल्स 4 2 2 4 -0.185
  8. मुंबई इंडियंस 5 1 4 2 -0.010
  9. चेन्नई सुपर किंग्स 5 1 4 2 -0.889
  10. सनराइजर्स हैदराबाद 5 1 4 2 -1
Show More

Related Articles

Back to top button