व्यापार जगत

एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, देखें दिल्ली से कोलकाता तक कितने घटे दाम

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर के रेट 19 रुपये बुधवार से कम हो गए हैं। एलपीजी के रेट में कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दाम में इस महीने फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आईओसी के मुताबिक दिल्ली में 19 किलो वाला इंडेन का एलपीजी सिलेंडर एक मई यानी आज से अब 1764.50 रुपये की जगह 1745.50 रुपये में मिलेगा। मार्च में 1795 रुपये का मिल रहा था। कोलकाता में यह अब 1879.00 रुपये की जगह 1859 रुपये में मिलेगा।

यहां एलपीजी के रेट 20 रुपये की कटौती हुई है। मुंबई में अब यह 1717.50 की जगह 1698.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1930.00 रुपये की जगह 1911 रुपये में मिलेगा।

आगरा से लेकर अगरतला और कश्मीर से कन्याकुमारी तक घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। लखनऊ में आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर 840.5 रुपये में मिलेगा। राजस्थान के जयपुर में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 806.50 रुपये है।

गुरुग्राम में घरेलू सिलेंडर की कीमत 811.50 रुपये पर स्थिर है। पंजाब के लुधियाना में घरेलू सिलेंडर के रेट 829 रुपये है। बिहार के पटना में घरेलू सिलेंडर अपने पुराने रेट 901 रुपये में मिलेगा।

कब-कब घटे दाम

इससे पहले महिला दिवस के दिन मोदी सरकार ने घरेलू सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा मिला था। इस दिन छह महीने में दूसरी बार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की गई थी।

रक्षाबंधन पर एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कमी के बाद सरकार ने मार्च में घरेलू सिलेंडर के रेट 100 रुपये और कम कर दिए। 14 किलो वाला घरेलू सिलेंडर दिल्ली में 803 रुपये का हो गया। आज भी यह इसी रेट पर मिल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button