हमर छत्तीसगढ़
Loksabha elections : सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाले प्रत्याशी बने लालवानी
इंदौर। इंदौर में लोकसभा चुनाव काउंटिंग के दिन आज एक साथ तीन रिकॉर्ड बन गए हैं। भाजपा का सबसे ज्यादा वोट पाने का, देश में बड़ी जीत हासिल करने और नोटा का देश में सबसे वोट पाने का..। इंदौर में लालवानी को12 लाख 23 हज़ार 746 वोट मिले है, वहीं नोटा को दो लाख 18 हज़ार 355 मिले है और बसपा के संजय सोलंकी को 51486 वोट मिले है।
इंदौर में शंकर लालवानी जीत के बाद नेहरू स्टेडियम पहुँचे और बोले कांग्रेस नकारात्मक रूप में थी इस वजह से नोटा वोट ज़्यादा है। भाजपा ने पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन किया ये मोदी जी के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा यह जीत मोदी जी के विकास कार्यो की जीत है विकास की जीत है। कांग्रेस जिसका प्रचार कर रही थी, उसको पिछले चुनाव से कम वोट दिला पाई है।