सियासी गलियारा
Loksabha Election MP : शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के किले को कर लिया फतह, कांग्रेस प्रत्याशी को 8 लाख वोटों से हराया
मध्य प्रदेश के चुनाव में विदिशा सीट काफी चर्चित सीट रही है। कारण है यहां के प्रत्याशी। बीजेपी ने यहां से पूर्व मुख्यमंत्री Shivraj Singh चौहान को टिकट दिया तो वहीं कांग्रेस ने प्रताप भानु शर्मा पर दांव लगाया, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के किले को फतह कर लिया है।
विदिशा लोकसभा क्षेत्र से शिवराज सिंह चौहान ने रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने प्रतिद्वंदी को 8,20,868 मतों से हराया है।