Loksabha Election : अयोध्या से हारी भाजपा, अखिलेश की पार्टी ने भारी मतों जीती
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को बड़ा झटका लग रहा है। मतगणना का समय जैसे-जैसे बीत रहा है, यूपी के कई दिग्गज नेताओं के हार की खबर सामने आ रही है। इस बीच फैजाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह चुनाव हार गए हैं। सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने उन्हें लगभग 33 हजार 400 वोटों से हरा दिया है।
शुरू से बना रखी थी बढ़त
शुरुआती समय से ही सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने बढ़त बना रखी थी। दोनों के बीच वोटों का अन्तर ज्यादा नहीं था। लेकिन फिर भी बीजेपी कैंडिडेट इस अंतर को कम नहीं कर सके। बता दें कि अयोध्या फैजाबाद लोकसभा सीट में आती है। राम मंदिर बनने के बाद भी बीजेपी इस सीट पर जीत हासिल नहीं कर सकी जो की चिंतनीय विषय है।
गौरतलब है कि बीजेपी की हार पर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने अयोध्या वासियों पर हमला बोला है। उन्होंनेअपने ऑफिशियल एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा, जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या की सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!”