लोकसभा निर्वाचन : मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण
राजनांदगांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल की उपस्थिति में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारियों को आगामी लोकसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मतदान दलों एवं निर्वाचन कार्य के विभिन्न प्रक्रियाओं के संबंध में अधिकारी-कर्मचारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के लिए विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। आगामी लोकसभा निर्वाचन के प्रशिक्षण कार्यक्रम को विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा संचालित किया जाएगा। उन्हें निर्वाचन से संबंधित प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया और विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सेक्टर अधिकारियों और सेक्टर पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन कार्य के दौरान उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा, मास्टर ट्रेनर्स कैलाश शर्मा, दीपक ठाकुर सहित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और अधिकारी उपस्थित थे।